Akshaya Tritiya 2024 Date | अक्षय तृतीया 2024 में कब है?

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अक्षय तृतीया 2024 कब है, अक्षय तृतीया किस तारीख को है 2024, akshaya tritiya 2024 date, akshaya tritiya 2024 kab hai, akshaya tritiya 2024, akha teej 2024, akshaya tritiya 2024 date and time, akha teej 2024 date, akshaya tritiya 2024 shubh muhurat.

हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया या आखा तीज का पर्व मनाया जाता हैं। अपने अक्षय गुणों के कारण ही इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। 

Akshaya Tritiya 2024 Date

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर इस दिन कोई भी नया कार्य प्रारम्भ किया जाता है तो उसका परिणाम शुभ प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप कोई शुभ कार्य या नया कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो आप अक्षय तृतीया के दिन उस कार्य को कर सकते है क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता हैं और इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है।  

ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में तथा चंद्रमा वृष राशि में विराजमान होते हैं, इसलिए इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है। 

इसके अलावा माना जाता है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है। यही कारण है कि इस दिन लोग ज्यादा से ज्यादा सोना और चांदी खरीदते है, जिससे उनके भविष्य में कई गुना बढ़ोतरी होती है। तो आइए जानते हैं 2024 में अक्षय तृतीया कब है (akha teej 2024 kab hai) और अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त (akshaya tritiya 2024 auspicious time) क्या है :-

अक्षय तृतीया 2024 कब है (akshaya tritiya 2024 date and time)

तारीख 10 मई 2024
दिन शुक्रवार
तृतीया तिथि प्रारम्भ 10 मई 2024, 04:17 ए एम बजे
तृतीया तिथि समाप्त 11 मई 2024, 02:50 ए एम बजे
पूजा का शुभ मुहूर्त 05:33 ए एम से 12:18 पी एम
अवधि 06 घण्टे 44 मिनट्स

आप सभी को "www.festivalsmuhurat.com" परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ