Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी 2024 कब है, तारीख व समय

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि देवशयनी एकादशी 2024 कब है, देवशयनी एकादशी किस तारीख को है 2024, devshayani ekadashi 2024, devshayani ekadashi 2024 date, devshayani ekadashi 2024 kab hai, devshayani ekadashi 2024 muhurat, devshayani ekadashi 2024 date and time, devshayani ekadashi 2024 in hindi, hari shayani ekadashi 2024, ashadhi ekadashi 2024.

Devshayani Ekadashi 2024 Kab Hai: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हरिशयनी, पद्यनाभा, आषाढ़ी और देवशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने के लिए क्षीर सागर में निद्रा करने के लिए चले जाते हैं। जिस कारण से सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य रुक जाते है। 

Devshayani Ekadashi 2024

उनकी यह निंद्रा चार माह बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी यानि देवउठनी एकादशी के दिन खुलती है। इन चार माह के दौरान भगवान शिव को संसार के संचालन की जिम्मेदारी सौप दी जाती है। जब देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जागते है तभी से शुभ कार्य का पुन: प्रारम्भ हो जाता है।

माना जाता है कि एकादशी तिथि के दिन जिस भी भक्त ने भगवान विष्णु की पूजा पूरी श्रद्धा और लगन से कर ली तो उस भक्त का जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है क्योंकि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अत्यधिक प्रिय होती है, इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा और व्रत रखना चाहिए। 

चलिए जानते है कि देवशयनी एकादशी का व्रत साल 2024 में कब है (devshayani ekadashi 2024 mein kab hai) और देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त (devshayani ekadashi 2024 muhurat) क्या है :- 

देवशयनी एकादशी व्रत 2024 तारीख (Devshayani Ekadashi Vrat 2024 Date)

तारीख 17 जुलाई 2024
दिन बुधवार
एकादशी तिथि शुरू 16 जुलाई 2024, 08:33 पी एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त 17 जुलाई 2024, 09:02 पी एम बजे
व्रत पारण का समय 05:35 ए एम से 08:20 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 08:44 पी एम

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही, आप हमारे अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ