Sawan 2024 Date: सावन कब से शुरू है? जानें सावन सोमवार की सभी तिथियां

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सावन 2024 कब है, सावन सोमवार व्रत की तारीखें, sawan 2024 date, sawan 2024, sawan 2024 start date, sawan ka pehla somwar kab hai 2024 mein, sawan maas 2024, sawan 2024 kab se shuru ho raha hai, sawan 2023 kab se hai, sawan somwar vrat 2024, sawan me kitne somwar hai 2024, sawan 2024 kab lagega.

Sawan 2024 Date: हिंदू धर्म में सावन के महीने को भगवान शिव की उपासना का महीना माना जाता है, जिस कारण इस महीने का काफी ज्यादा महत्व है। इस पूरे महीने में देवो के देव महादेव की उपासना की जाती है। 

Sawan 2024 Date

दरअसल, सावन माह आदिदेव शिवजी को समर्पित है। ऐसे में जो भी भक्त सच्चे मन से भोले भंडारी की पूजा-अर्चना करता है उसकी हर अधूरी इच्छा पूर्ण हो जाती है।

मान्यता यह भी है कि श्रावण मास में जो व्यक्ति बारह ज्योतिर्लिंग में से किसी एक ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन कर लेता है तो उस व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है।

कहा जाता है कि जो साधक सावन के महीने में सोमवार के व्रत रखता है उसके वैवाहिक जीवन में सदैव सुख और खुशहाली बनी रहती है, साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि की कभी भी कमी नहीं रहती है। 

सावन के महीने में भोलेनाथ के मंदिरो को बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ साधको के द्वारा सजाया जाता है और जो साधक बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ महादेव की पूजा और व्रत रखता है उससे देवो के देव महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।

इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा दोष दूर होता है और चंद्रमा की स्थिति और मजबूत होती है, साथ ही आपका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है।

सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर भांग, धतूरा, पंचामृत, गाय का दूध, बेलपत्र, सफेद फूल, सफेद चंदन, जल, अक्षत, धूप और सुपारी जरूर अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। चलिए जानते है कि साल 2024 में सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है (sawan 2024 kab se shuru ho raha hai:-

सावन सोमवार व्रत की तारीखें (Sawan Somwar Vrat 2024 Date)

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड के लिए सावन सोमवार व्रत 

सावन प्रारम्भ 22 जुलाई 2024, सोमवार
पहला सावन सोमवार व्रत 22 जुलाई 2024, सोमवार
दूसरा सावन सोमवार व्रत 29 जुलाई 2024, सोमवार
तीसरा सावन सोमवार व्रत 05 अगस्त 2024, सोमवार
चौथा सावन सोमवार व्रत 12 अगस्त 2024, सोमवार
पांचवा सावन सोमवार व्रत 19 अगस्त 2024, सोमवार
सावन समाप्त 19 अगस्त 2024, सोमवार

आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए सावन सोमवार व्रत

सावन प्रारम्भ 05 अगस्त 2024, सोमवार
पहला सावन सोमवार व्रत 05 अगस्त 2024, सोमवार
दूसरा सावन सोमवार व्रत 12 अगस्त 2024, सोमवार
तीसरा सावन सोमवार व्रत 19 अगस्त 2024, सोमवार
चौथा सावन सोमवार व्रत 26 अगस्त 2024, सोमवार
पांचवा सावन सोमवार व्रत 02 सितम्बर 2024, सोमवार
सावन समाप्त 03 सितम्बर 2024, सोमवार

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही, आप हमारे अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ