Chaiti Chhath Puja 2025 | चैती छठ पूजा कब है 2025

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि चैती छठ पूजा 2025 कब है, छठ पूजा 2025, chaiti chhath puja 2025, chhath puja 2025, chaiti chhath puja 2025 date, chhath puja 2025 date and time, chhath puja kab hai, chhath puja 2025 kab hai, chhath puja 2025 shubh muhurat, chhath puja 2025 mein kab hai, chhath puja 2025 date, chhath kab hai, chhath puja 2025 date in bihar.

Chaiti Chhath Puja 2025

Chaiti Chhath Puja 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में दो बार छठ पूजा का महापर्व मनाया जाता है। पहली छठ पूजा चैत्र मास यानी मार्च-अप्रैल के महीने में पड़ती है और दूसरी छठ पूजा कार्तिक मास यानी अक्टूबर-नवंबर के महीने में पड़ती है।

दोनों मास में पड़ने वाली छठ पूजा का विशेष महत्व है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को चैती छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को बिहार में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

यह व्रत महिलाएं अपनी संतान की अच्छे स्वास्थ्य और उन्नति के लिए निर्जला रखती हैं। लगभग 36 घंटो तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। जिसके बाद खरना, डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

तो चलिए जानते है कि साल 2025 में चैती छठ पूजा कब है (Chaiti Chhath Puja 2025 kab hai) और चैती छठ पूजा का शुभ मुहूर्त (Chaiti Chhath Puja 2025 shubh muhurat) क्या है :-

चैती छठ पूजा 2025 कब है (Chaiti Chhath Puja 2025 date and time)

नहाय खाय 01 अप्रैल 2025, मंगलवार
लोहंडा या खरना 02 अप्रैल 2025, बुधवार
छठ पूजा व संध्या काल अर्ध्य 03 अप्रैल 2025, गुरुवार
प्रातः काल अर्ध्य व व्रत पारण 04 अप्रैल 2025, शुक्रवार

आपको चैती छठ पूजा 2025 कब है (Chaiti Chhath Puja 2025 Date) से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बतायें और इसे लाइक और शेयर अवश्य करे और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें अवश्य फॉलो करें धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ