Varuthini Ekadashi 2025: वरुथिनी एकादशी 2025 कब है, तारीख व समय

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वरुथिनी एकादशी 2025 कब है, varuthini ekadashi 2025, varuthini ekadashi 2025 date, varuthini ekadashi 2025 kab hai, varuthini ekadashi 2025 muhurat, ekadashi 2025, varuthini ekadashi 2025 in hindi, vaishakh ekadashi 2025, ekadashi 2025 april.

Varuthini Ekadashi 2025

Varuthini Ekadashi 2025: वरुथिनी एकादशी का व्रत सुख और सौभाग्य का प्रतीक होता है। वरुथिनी एकादशी व्रत के प्रभाव से समस्त पाप, ताप दुख व दर्द दूर होते हैं और अनंत शक्ति भी मिलती है।  वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है।

इस दिन भक्तिभाव से भगवान विष्णुजी की पूजा करनी चाहिए। सूर्य ग्रहण के समय जो फल स्वर्ण दान करने से प्राप्त होता है, वही फल वरूथिनी एकादशी का उपवास करने से मिलता है। 

इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य लोक और परलोक दोनों में ही सुख भोगता है। धार्मिक मान्यता है कि ब्राह्मण को दान देने, करोड़ो वर्ष तक ध्यान करने और कन्या दान से मिलने वाले फल से भी बढ़कर है वरुथिनी एकादशी का व्रत। यह व्रत बहुत पुण्यदायी होता है।

तो चलिए जानते है कि साल 2025 में वरुथिनी एकादशी कब है (Varuthini Ekadashi 2025 kab hai) और वरुथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त (Varuthini Ekadashi 2025 shubh muhurat) क्या है :-

वरुथिनी एकादशी 2025 कब है (Varuthini Ekadashi 2025 date and time)

तारीख 24 अप्रैल 2025
दिन बृहस्पतिवार
एकादशी तिथि शुरू 23 अप्रैल 2025 को 04:43 PM बजे
एकादशी तिथि समाप्त 24 अप्रैल 2025 को 02:32 PM बजे
व्रत पारण ( व्रत तोड़ने ) का समय 05:46 AM से 08:23 AM
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 11:44 AM

आपको वरुथिनी एकादशी 2025 कब है (Varuthini Ekadashi 2025 Date) से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बतायें और इसे लाइक और शेयर अवश्य करे और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें अवश्य फॉलो करें धन्यवाद। 

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही, आप हमारे अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ