Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी 2024 कब है, तारीख व समय

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि निर्जला एकादशी 2024 कब है, निर्जला एकादशी किस तारीख को है 2024, nirjala ekadashi 2024, nirjala ekadashi 2024 date, nirjala ekadashi 2024 kab hai, nirjala ekadashi 2024 muhurat, nirjala ekadashi 2024 date and time, nirjala ekadashi 2024 in hindi.

Nirjala Ekadashi 2024: हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी को सभी 24 एकादशियों में सबसे अधिक शुभ व पुण्यकारी माना जाता है। 

Nirjala Ekadashi 2024

ऐसा माना जाता है कि सिर्फ अकेले निर्जला एकादशी का व्रत रखने से सभी एकादशी व्रतों के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत में पानी पीना वर्जित माना गया है, इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। 

सामान्यतः निर्जला एकादशी के व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर किया जाता है। इस दिन व्रत का पारण करते समय कुछ बातों का ध्यान निश्चित ही रखना चाहिए। 

भीम एक मात्र ऐसे पांडव थे जिन्होंने इस उपवास को रखा था और बाद में मूर्छित हो गए थे, इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते है। निर्जला एकादशी पर बिना जल और अन्न ग्रहण किए उपवास रखने से सालभर की सभी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है।

 इसके अलावा इस व्रत को करने से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है। इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न कर अच्छे स्वास्थ्य और सुखद जीवन की मनोकामना पूरी की जा सकती है। तो चलिए जानते है कि निर्जला एकादशी का व्रत साल 2024 में कब है (nirajala ekadashi 2024 mein kab hai) और निर्जला एकादशी का शुभ मुहूर्त (nirajala ekadashi 2024 muhurat) क्या है :- 

निर्जला एकादशी व्रत 2024 तारीख (Nirjala Ekadashi Vrat 2024 Date)

तारीख 18 जून 2024
दिन मंगलवार
एकादशी तिथि प्रारम्भ 17 जून 2024, 04:43 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त 18 जून 2024, 06:24 ए एम बजे
व्रत खोलने का समय 19 जून को (05:24 ए एम से 07:28 ए एम)
पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 07:28 ए एम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ