Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन 2024 कब है, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि रक्षाबंधन 2024 कब है, रक्षाबंधन किस तारीख को है 2024, raksha bandhan 2024, raksha bandhan 2024 date and time, rakshabandhan kab hai 2024, raksha bandhan 2024 muhurat, raksha bandhan 2024 date, rakshabandhan 2024, rakhi 2024, rakhi 2024 date.

Raksha Bandhan 2024: हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन प्रमुख और पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है। रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार भाई बहन के असीम प्रेम का प्रतीक माना जाता है। जिसमें बहन अपने भाई की कलाई में बहुत ही प्यार से राखी बांधती है और भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का और सदैव सुख दुःख में साथ रहेंगे ऐसा वचन देता है।  

Raksha Bandhan 2024

जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो उस वक्त एक खास मंत्र का उच्चारण किया जाता है :-

मंत्र : ‘येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वां प्रतिबध्नामि, रक्षे! मा चल! मा चल!!’

इसका अर्थ यह है कि- जिस प्रकार राजा बलि ने रक्षा सूत्र से बंधकर बिना विचलित हुए अपना सब कुछ दान कर दिया, ठीक उसी प्रकार हे रक्षा! आज मैं तुम्हें बांधता हूं, तू भी अपने उद्देश्य से विचलित न होना और दृढ़ बना रहना। तो चलिए जानते है कि रक्षाबंधन का त्योहार साल 2024 में कब है (raksha bandhan 2024 mein kab hai) साथ ही रक्षाबंधन के दिन राखी बंधन का शुभ मुहूर्त (raksha bandhan 2024 shubh muhurat) क्या है :-

रक्षाबंधन 2024 कब है (raksha bandhan 2024 date and time)

तारीख 19 अगस्त 2024
दिन सोमवार
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ 19 अगस्त 2024, 03:04 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त 19 अगस्त 2024, 11:55 पी एम बजे
रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय 01:30 पी एम से 09:08 पी एम
अवधि 07 घण्टे 38 मिनट्स
रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त 01:43 पी एम से 04:20 पी एम
अवधि 02 घण्टे 37 मिनट्स
रक्षा बन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त 06:56 पी एम से 09:08 पी एम
अवधि 02 घण्टे 11 मिनट्स
रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ 09:51 ए एम से 10:53 ए एम
रक्षा बन्धन भद्रा मुख 10:53 ए एम से 12:37 पी एम
रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय 01:30 पी एम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ