About Us

मैं रोहित कुमार, festivalsmuhurat.com में आपका स्वागत करता हूँ और festivalsmuhurat को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भी देना चाहता हूँ। चलिए सबसे पहले मैं आपको अपनी वेबसाइट के बारे में जानकारी देता हूँ।

festivalsmuhurat.com क्या हैं ?

festivalsmuhurat एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं। festivalsmuhurat का उद्देश्य लोगों में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना है। हमारी धर्म संस्कृति से जोड़ने के लिए festivalsmuhurat वेबसाइट को बनाया गया है। हमारा मकसद है लोगों में सकारात्मकता लाना। इस वेबसाइट पर विभिन्न विषयों पर लेख उपलब्ध हैं। विभिन्न विषयों पर जानकारी एकत्र करके उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी इस वेबसाइट द्वारा किया जाता हैं। festivalsmuhurat में व्रत-त्यौहार, उपाय व टोटके, साप्ताहिक व्रत, मासिक व्रत, वास्तु-फेंगशुई एवं ग्रहण से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं। इन सभी टॉपिक्स पर हम रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी जरुरत के हिसाब से कंटेंट तैयार करते हैं।

आपने अभी तक हमारे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमें आपको बताया गया है कि आप किन-किन विषयों के बारे में पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम आपको कुछ अपने बारे में जानकारी देना चाहेंगे।

मैं कौन हूँ : Rohit Kumar

मैं बरेली ( उत्तर प्रदेश ) का रहने वाला हूँ, मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार का शादीशुदा पुरुष हूँ, मैंने Uttar Pradesh Technical University, Lucknow से MCA किया है। इसके बाद मैंने अपनी पहली जॉब बॉम्बे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी जिसका नाम ( CMS Computers LTD. ) है, वहाँ पर मैंने एज सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद मैंने एक Insurance कम्पनी जिसका नाम ( Bajaj Allianze Life Insurance Co. LTD. ) है, वहाँ पर मैंने अपनी दूसरी जॉब करी। मेरे पास जॉब का कुल 20 साल का एक्सपीरियंस है।

दोस्तों, शुरुआत से ही मेरी धर्म और ज्योतिष में रूचि है। मुझे लिखने और पढ़ने का बहुत शौक है। और आज मैं festivalsmuhurat वेबसाइट का ओनर हूँ। आशा है कि आपको मेरी वेबसाइट बेहद पसंद आएगी। festivalsmuhurat का हमेशा प्रयास रहता है आपके जीवन में खुशिया भरने का, आपको धर्म और त्योहारों से जुड़ी सही जानकारी देने का और ये प्रयास आगे भी रहेगा।

आप इस वेबसाइट को रोज पढ़िए। ईश्वर आपको सफल बनाये, यही festivalsmuhurat की कामना है।

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ